स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ ने किया पौधारोपण
स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ ने किया पौधारोपण

बैतूल/सारणी। कैलाश पाटील

स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ के सौजन्य से सोमवार प्रातः आदर्श गायत्री विद्यापीठ परिसर में विविध प्रजाति के लगभग 50 से अधिक पौधों का रोपण किया गया कार्यक्रम के विषय में अधिक जानकारी देते हुए गायत्री परिवार ट्रस्ट सारणी के सदस्यों ने बताया कि गायत्री परिवार के केंद्र शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष में अनेक जन हितकारी आयोजन किए जा रहे हैं। जिनमें पूर्व में साधना आंदोलन, गृहे गृहे गायत्री यज्ञ, हर हर गंगे घर-घर गंगे अभियान की सफलता के बाद गायत्री परिवार की देश विदेश में स्थित हजारों शाखाओं में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम योजना तैयार कर जन्माष्टमी पर्व के दिन सभी गायत्री प्रज्ञा पीठ, शक्तिपीठ, गायत्री चेतना केंद्र तथा सार्वजनिक स्थान को चयनित कर पौधा रोपण किया गया है तथा रोपे गये पौधों की निरंतर देखभाल के लिए भी गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंध  ट्रस्टी गुलाबराव पानसे शिक्षण समिति अध्यक्ष जेडी. कवड़कर गायत्री परिवार सारणी के ट्रस्टी गण, कार्यकर्ता भाई बहन  तथा शिक्षक शिक्षिकाएं समाजसेवी बंधुगण उपस्थित थे.