कार्यकर्ताओं से मिली पूर्व विधायिका कहा - क्षेत्र की अनदेखी सहन नहीं
कार्यकर्ताओं से मिली पूर्व विधायिका कहा - क्षेत्र की अनदेखी सहन नहीं
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। आज मुलाना पूर्व विधायक संतोष चौहान सारवान बराड़ा कार्यकर्ताओं के घर चाय पर पहुंची सबसे पहले में साहा मंडल के कार्यकर्ता रमन वासन के बराड़ा रैपिड शूज पर पहुंची और उन्होंने कार्यकर्ताओं की बातचीत सुनी व तुरंत उनका समाधान किया । वहीं उन्होंने कहा कि  वह अब निरंतर मुलाना हल्का में अवश्य आया करेगी उसके बाद पूर्व विधायका संतोष चौहान सारवान समाजसेवी रजत मलिक के निवास स्थान पर पहुंची रजत मलिक ने उनका फूल मालाएं पहनाकर हार्दिक स्वागत किया वहीं बराडा नगरपालिका के रुके हुए कार्यों व हल्का मुलाना के रुके हुए विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की और कहा कि विकास के मामले में क्षेत्र की अनदेखी कदापि स्वीकार नहीं होगी। सबसे अचंभित करने वाला कार्य तो यह रहा की पूर्व विधायका जिला महामंत्री कृष्ण राणा के निवास स्थान पर पहुंची और उपस्थित कार्यकर्ताओं संघ हल्का की गतिविधियों के बारे में चर्चा की वही कृष्ण राणा ने शॉल भेंट कर पूर्व विधायक का स्वागत किया।
इस मौके पर रमन वासन, रजत मलिक ,अनमोल खेत्रपाल, संदीप अरोड़ा पार्षद, प्रवेश मेंहदीरत्ता, तिलक राज शर्मा, नरेश शर्मा बिंजलपुर, आशीष गर्ग, अनुराग चड्डा सरपंच टंगैल, नेत्रपाल राणा, लाभ सिंह ,दर्शन लाल, चन्दरशोखर,मोनू मक्कड़, नरेन्द्र सैणी, मनीष कुमार उपस्थित रहे