अज्ञात कारणों के चलते महिला की मौत
कन्नौद। सतवास के वार्ड क्रमांक 8 मैं एक महिला की अज्ञात कारणों के चलते हुई मौत महिला के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर चोट के निशान देखकर जान से मारने की लगाए आरोप मैप के भाई द्वारा बताया गया कि मैं रक्षाबंधन के त्यौहार पर राखी बनवाने के लिए सतवास आया था और अपनी छोटी बहन ज्योति के यहां पर पहुंचा तो मुझे फोन कर बताया गया कि रोशनी दीदी कि अचानक रात को तबीयत खराब हो गई मैं रोशनी बहन के घर पहुंचा तो मेरी बहन के शरीर पर चोट के निशान देखकर घबरा गया और कुछ ही देर बाद मेरी बहन ने गोद में दम तोड़ दिया मुझे और मेरे परिवार वालों को यह आशंका है कि मेरी बहन के ससुराल बालों ने उसे जान से मारा है शंका के आधार पर मैंने रिपोर्ट दर्ज करवा कर कन्नौद सिविल हॉस्पिटल में पीएम करवाने लाया हूं इस विषय में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह गौर बताया कि अभी जांच चल रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद यह कुछ कहा जा सकता है
कन्नौद ।से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट