शोर्ट सर्किट से फैक्ट्री में लगी आग
*शोर्ट सर्किट से फैक्ट्री में लगी आग*

*आग से मशीनरी व सामान जलकर हुआ राख*

*3 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू*

 बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर के चौहटन उपखंड में सोमवार देर रात ग्वार गम फैक्ट्री में भीषण आग लगने से दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची। चौहटन के युवाओं, ग्रामीणों व दमकलकमियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में लगी आग से करीब 10 लाख रुपए का नुकसान होना सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, चौहटन बाईपास पर प्रकाश कुमार चमनलाल माहेश्वरी की ग्वार गम फैक्ट्री है। रात करीब साढ़े 3 बजे फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से आग की लपटे उठने लगी। वहां मौजूदा इंजीनियर व कर्मचारियों ने आग बूझाने का प्रयास किया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री से आग की भीषण लपटे उठते देखकर ग्रामीण मौके पर इक्कठा हो गए। सूचना पर चौहटन तहसीलदार गणेशाराम जयपाल, थानाधिकारी भुटाराम विश्नोई व अजीत सिंह राठौड़ सहित कुई युवा फैक्ट्री पहुंच गए।
*एक-जुट होकर आग बूझाने में जुटे*
फैक्ट्री में आग की लपटें देखकर आनन-फानन में ग्रामीणों और युवाओं ने अपने-अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। पास ही बने हौद से मोटर के जरिए पानी की बौछार कर आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी और रेत डालना शुरू की। बाड़मेर से आग बुझाने के लिए दो दमकलें चौहटन आई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि शोर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लगी। जिससे फैक्ट्री में रखी मशीनरी व लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया।


Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र