कोविड स्वास्थ्य सहायकों को दिया प्रशिक्षण
*कोविड स्वास्थ्य सहायकों को दिया प्रशिक्षण*

*बाड़मेर में कोविड स्वास्थ्य सहायक राशन कार्ड को जनआधार से जुड़वाने, राशन सामग्री वितरण में आ रही समस्याओं का करेंगे समाधान*

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

*बाड़मेर, 05 अगस्त।*
कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए बाड़मेर सहित राजस्थान में अस्थाई कोविड स्वास्थ्य सहायकों की नियुक्ति की गई थी। जो अब राशनकार्ड को जन आधार से लिंक करवाने और राशन सामग्री वितरण में आ रही समस्याओं के समाधान करते हुए नजर आएगे। जिसके लिए कार्यशाला नगर परिषद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित हुई।
दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर भयावह होने के कारण प्रदेश में मानव संसाधनों की कमी के कारण घर-घर सर्वे, दवाईयां कीट पहुंचाने के लिए 16 जून को एक हजार से ज्यादा कोविड स्वास्थ्य सहायकों की नियुक्ति की गई थी। अब कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार तो धीमी पड़ गई है इसके चलते कोविड स्वास्थ्य सहायकों को अब जिला मुख्यालय पर राशनकार्ड को जन आधार से लिंक करवाने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। इससे रसद सामग्री वितरण में उचित मूल्य की दुकानदारों और उपभोक्ताओं को आ रही परेशानियों के समाधान के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच सके।
सांख्यिकी अधिकारी जसवंत गौड़ के मुताबिक राशन कार्ड और जन आधार का डेटा मैच नहीं होने के कारण राशन डीलरो को रसद सामग्री के वितरण में काफी परेशानी सामने आ रही है। उनके अनुसार 2020-21 की बजट घोषणा में मुख्यमंत्री ने जनकल्याणकारी घोषणाएं की है। लेकिन राशन और जन आधार का डेटा मैच नहीं होने से राशन डीलरों और आमजन को परेशानियां आ रही है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए कोविड स्वास्थ्य सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया है। ताकि राशन और जन आधार की त्रुटियों को सुधारकर आमजन को लाभान्वित किया जा सके।
*जिले में यहाँ - यहाँ लगाए गए* 
जिले की पंचायत समिति आडेल में 23, कल्याणपुर में 36, गडरारोड में 45, गिड़ा में 43, गुडामालानी में 36, चौहटन में 60, धनाऊ में 35, धोरीमना में 50, पाटोदी में 35, पायलाकला में 21, फागलिया में 27, बाड़मेर में 46, बाड़मेर ग्रामीण में 45, बायतु में 44, बालोतरा में 46, रामसर में 39, शिव में 44, समदड़ी में 32, सिणधरी में 35, सिवाना में 41, सेड़वा में 35 और नगर परिषद बाड़मेर में 109 एवं नगर परिषद बालोतरा में 124 अस्थाई कोविड स्वास्थ्य सहायकों को लगाया गया है।
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए राज्य सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती निकाली थी और इनको 31 जुलाई तक अस्थाई तौर पर लगाया था। सेवा समाप्त होने को लेकर कोविड स्वास्थ्य सहायक सम्भावित कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सेवा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में राज्य सरकार ने अग्रिम आदेशों तक कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवा बढ़ा दी है और अब कोविड स्वास्थ्य सहायक आगामी दिनों में राशन कार्ड को जन आधार से लिंक करवाते नजर आएंगे।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र