महिला ने लगाई फांसी हुई मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
फिरोजाबाद

महिला ने लगाई  फांसी  हुई मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप 

थाना जसराना के गांव पचवा में महिला की फांसी पर लटकने से मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी करने के सा‌थ ही शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। 
थाना जसवंतनगर के गांव तुलारामपुर निवासी साधना की शादी 18 माह पूर्व पचवा निवासी रामप्रसाद के पुत्र धर्मेंद्र के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराली साधना को परेशान कर रहे थे। कई बार मायके पक्ष के लोग आकर ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। मंगलवार की अलसुबह साधना की फांसी पर लटकने से मौत हो गई। महिला की मौत के बाद जहां ससुराली मौके से फरार हो गए वहीं सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग पचवा पहुंच गए। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया। महिला की मौत एवं हो रहे हंगामे की जानकारी मिलने पर कोतवाल फतेह बहादुर सिंह भदौरिया मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को कब्जे में ले लिया। थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतका के भाई वीनेश ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहिन ने रात्रि में फोन कर मारने पीटने की जानकारी दी थी। कोतवाल फतेह बहादुर सिंह भदौरिया ने कहा महिला की फांसी पर लटकने से मौत हुई है। मायके पक्ष द्वारा तहरीर देने पर अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट कैलाश राजपूत


Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र