नर्मदापुर मंडल की आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक संपन्न
नर्मदापुर मंडल की आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक संपन्न

होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुर मंडल ने रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी श्री कल्पेश अग्रवाल एवं मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया ने मंडल पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। बैठक में मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया ने बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे जन्मदिन के उपलक्ष्य में सुंदरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा का पाठ प्रत्येक बूथ पर किया जाएगा। वहीं कोविड की तीसरी लहर को लेकर प्रत्येक बूथ पर चार स्वयंसेवक बनाए गए। इन स्वयंसेवकों की प्रशिक्षण कार्यशाला 1 सितम्बर को दोपहर 1 बजे भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित की जाएगी। बैठक में मंडल उपाध्यक्षर रोहित गौर चंदन साहा, सुचित्रा यादव, कोषाध्यक्ष परवीन बेग, मंत्री संतोष मीना, मनोज यादव, कार्यालय मंत्री योगेन्द्र सोलंकी, आईटी प्रभारी कमल राव चव्हाण, प्रशांत श्रीवास, सौरभ सूर्य आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।