चमोली उत्तराखंड
मुख्यमंत्री की घोषणाओं की योजनाओं को त्वरित गति से पूर्ण करें अधिकारी। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में शहरी विकास, सिंचाई, वन, उद्यान, पेयजल, उच्च शिक्षा, खेल, आपदा एवं कार्यक्रम विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। इन विभागों के अन्तर्गत मुख्यमंत्री की 60 घोषणाओं में से 42 कार्यो की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद 18 कार्य पूर्ण कर लिए गए है और 24 कार्य प्रगति पर है।