युवक का शव मिलने से हड़कंप।
चमोली उत्तराखंड

युवक का शव मिलने से हड़कंप।             रिपोर्ट केशर सिंह नेगी थराली
थराली चेपडो गांव  स्थित बेतालेश्वर शिव मंदिर में आज सुबह खून से लतपथ शव मिलने से सनसनी फैल गयी ,प्राप्त जानकारी के अनुसार चेपडो गांव का  एक स्थानीय निवासी सुबह जब मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचा तो उसने मंदिर परिसर में बनी कुटिया के बाहर एक खून से लतपथ शव देखा जिसकी सूचना उसने ग्रामीणों और पुलिस को दी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई मृतक के शरीर पर बने घाव और मौके पर मिले सबूतों के आधार पर पुलिस इसे हत्या का मामला मानते हुए तहकीकात कर रही है  शव की शिनाख्त चेपड़ो के ही स्थानीय निवासी महिपाल सिंह बिष्ट उर्फ मुम्बइया उम्र 43 वर्ष के रूप में हुई है मृतक के परिजनों के मुताबिक महिपाल कल रात भी घर नही पहुंचा था और उनके द्वारा कल से ही उसकी खोजबीन की जा रही थी और सुबह सूचना मिली कि महिपाल का  खून से लतपथ शव मंदिर परिसर में पड़ा है
स्थानीय लोगो और मृतक महिपाल के परिजनों के मुताबिक  कुछ दिनों पहले  से एक बाबा भी मंदिर परिसर में रह रहा था लेकिन घटना के बाद से ही यानी आज सुबह से ही बाबा फरार बताया जा रहा है हालांकि सूत्र बताते हैं कि बाबा को सुबह ही देवाल पुलिस ने देवाल के पास से ही पकड़ कर हिरासत में ले लिया है और बाबा से इस हत्या को लेकर पूछताछ की जा रही है सूत्रों के मुताबिक   खुद इस बात को संदिग्ध बाबा ने भी पुलिस के समक्ष कबूल कर लिया है कि मंदिर परिसर में मंगलवार दोपहर को उसकी झड़प मृतक महिपाल  से हुई थी 
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना की सूचना मिलते ही थाना थराली से पुलिस को मौके पर भेज दिया गया और पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है 
वहीं थानाध्यक्ष थराली ने टेलीफोन पर जानकारी देते हुए कहा कि मामले में अभी संदिग्ध बाबाओं से पूछताछ की जा रही है उन्होंने किसी भी बाबा की गिरफ्तारी से फिलहाल इनकार किया है

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र