बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
आजादी का 75 वां स्वतंत्रता दिवस एससी/ एसटी/ ओबीसी एम्प्लाईज को-आर्डिनेशन (कौंसिल) पाथाखेड़ा क्षेत्र ने बडे धूमधाम से पाथाखेड़ा बस स्टैंड के समीप बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती प्रज्वलित कर ध्वाजारोहण किया गया। तत्पश्चात शहीद सुनील पंवार प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर अमर शहिदो को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद मोहेबे, महासचिव रामराव आठनेरे, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कैथवास, कोषाध्यक्ष बालकिशन यादव, राजेश उईके, प्रभुनाथ यादव, झरबडे जी, मनीष पंडोले, मनोज भारती, राकेश, प्रकाश रजक, राजेश कैथवास, रामलाल कैथवास, संजय यादव, मुकेश डेहेरिया, नामदेव गुजरे, देवीलाल पंवार सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।