श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर सर्वधर्म जनसेवा समिति द्वारा निशुल्क प्रार्थमिक उपचार शिविर में लगभग,250 लोगों को निशुल्क दवा दी
कोविड 19 के लगातार तीसरी लहर से रोकने हेतु विभिन्न प्रकार की समास्याओं को लेकर इस वर्ष भी सभी प्रकार के धार्मिक आयोजनों में रोक लगाई गई है,, इसी संदर्भ में कटनी खिरहनी फाटक के पास स्थित भगवान सत्यनारायण मंदिर में विगत कई वर्षों से विभिन्न प्रकार की श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर झांकियां सजाई जाती रही है जिसमें दूर ग्रामीण क्षेत्रों से भक्त श्रृद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है,,,, इस तरह के त्योहारों को कटनी जिले की सामाजिक संस्था सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति द्वारा लगातार कई वर्षों से *निशुल्क प्राथमिक उपचार शिविरका आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भी सर्वधर्म समभाव समरसता मानवता जनहित में सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में प्रभु श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर निशुल्क प्राथमिक उपचार सहायता शिविर का आयोजन शहर के वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार सिंघानिया के निवास स्थान पर आयोजित शिविर लगाया गया,,, उक्त कार्यक्रम निशुल्क सहायता उपचार शिविर में विशेष सराहनीय सहयोग जीवन ज्योति अस्पताल डॉ नवीन कर्ण,,, मैनेजर वेंकेटेश मिश्रा,,कमांपाउडर,केदार बर्मन,,, डॉ योगेश पटेल, डॉ विश्वकर्मा सहित जिला अस्पताल मुख्यालय द्वारा इमरजेंसी 108 एंबुलेंस सुशील पटेल, जागेश्वर सिंह ठाकुर द्वारा विशेष सहयोग, की व्यवस्था की गई ,,, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति की प्रांतीय अध्यक्ष व समाजसेवी अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा सत्यनारायण मंदिर में दूर ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को अपने जीवन को सुखमय बनाने व सुरक्षित रखने हेतु मास्क लगाना अनिवार्य है प्रेरित किया और अपने बच्चों को नाना प्रकार की बीमारियों से बचने हेतु विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियों को शामिल कर सुबह के नाश्ते में बच्चों को परांठे बना कर खिलाने के लिए प्रेरित किया,,, इस दौरान डॉ नवीन कर्ण अस्पताल में उपस्थित स्टाफ द्वारा लगभग 80,90, लोगों का वीपी चेकअप किया गया और कुछ बच्चों को सर्दी खासी बुखार इत्यादि संबंधी दवाईयां निशुल्क दी गई और महिलाओं व बेटियों सहित बुजुर्गों के पेट में गैस बनने वाली बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को निशुल्क दवा वितरण की गई,,, इस दौरान समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी एवं सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी, वरिष्ठ समाजसेवी सुश्री लता खरे, विशेष आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्य समाजसेवी अमित निषादराज, समाजसेवी श्रीमती ममता गर्ग, समाजसेवी अजीत सिंह,प्रियाशुं सैनी, आदित्य कुमार तिवारी, श्रीमती आरती शुक्ला, उमेश प्रजापति, आशा नेगी, मोहित, सूरज पांडे,अजय कुमार ठाकुर कविता शुक्ला सहित सभी पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में श्री सत्यनारायण मंदिर स्थित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर निशुल्क प्रार्थमिक उपचार सहायता शिविर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ