चोपना के 20 लोगो ने आप पार्टी की सदस्यता।
चोपना के 20 लोगो ने आप पार्टी की सदस्यता।

बैतूल/घोड़ाडोंगरी।  कैलाश पाटील

आम आदमी पार्टी  घोड़ाडोंगरी विधानसभा के ग्राम पंचायत चोपना मे शुभंकर राय जिला कार्यकारिणी सदस्य और विधानसभा प्रभारी सुनील यादव के नेतृत्व में पार्टी के विस्तार और 20 नए सदस्यों की पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। जिसमें विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी अमोल यादव ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय चुनाव और पंचायती चुनाव की तैयारी को लेकर भी अहम बैठक ली गई जिसमें संगठन विस्तार और आगामी चुनाव की रूपरेखा तय करने का भी विचार किया गया। जिसमें पार्टी के मुख्य पदाधिकारी सुनील यादव विधानसभा प्रभारी शुभाकर राय जिला कार्यकारिणी सदस्य, सुनील वरकडे पूर्व विधायक प्रतिनिधि, शिवराम चौहान संगठन मंत्री, अनारती राय सचिव, दिलीप दरसीमा सदस्य एवं अन्य साथीगण उपस्थित रहे ।