मूंग खरीदी का 101 करोड़ रुपए रुका भुगतान किसानों को करे-यादव

मूंग खरीदी का 101 करोड़ रुपए रुका भुगतान किसानों को करे-यादव 

     115 ट्रक रिजैक्ट मूंग खरीदी पर कार्यवाही की मांग  

होशंगाबाद जिले में 03 अगस्त 2021 की स्थिति में समर्थनमूल्य पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग की खरीदी 79 केन्द्रो द्वारा किये जाने के दरम्यान अब तक 14 हजार 857 किसानों से 2 लाख 45 हजार 588 क्विंटल मूंग खरीदी की जा चुकी है जिसका कुल भुगतान 176 करोड़ 72 लाख 51 हजार 949 रूपये किसानों को किया जाना था किन्तु 7,388 किसानों को ही 74 करोड़ 79 लाख 442 रूपये का भुगतान किया गया जबकि 7,469 किसानों को 1 लाख 41 हजार 285 क्विंटल मूॅूग का भुगतान रूपये- 101 करोड ़66 लाख 86 हजार 860 नहीं किया गया है जिससे किसान परेशान है और भुगतान के लिये भटक रहा है। नागरिक अधिकार जनसमस्या निराकरन समिति के अध्यक्ष आत्माराम यादव ने किसानों के बकाया को भुगतान करने के साथ रिजैक्ट मूंग खरीदने वालों पर कार्यवाही की मांग शिवराजसिंह चौहान से करते हुए कमिश्नर ओर कलेक्टर के नाम पत्र दिया है।   

                                नागरिक अधिकार जनसमस्या निराकरन समिति के अध्यक्ष श्री यादव के अनुसार जिले में अब तक 23,796 किसानों को एसएमएस करके मूंग  बेचने हेतु आमंत्रित किया  है जिसमें अभी 8959 किसानों से खरीदी शेष है। जिन 14,837 किसानों से मूंग खरीदी की गयी वह मूंग 828  ट्रकों के माध्यम से जमा करने भेजा जिसमें 2 लाख 42 हजार 280 क्विंटल मूॅूग स्वीकृत होने से 713 ट्रकों की मूंग जमा कर ली गयी किन्तु 115 ट्रक 3308 क्विंटल मूंग  गुणवत्ताविहीन होने से अस्वीकृत हो गयी है जिसके भुगतान के साथ अन्य किसानों का भुगतान बेबजह रोका गया है और शेष किसानों की मॅूग खरीदी में आना-कानी एवं विलम्ब कारित किया जा रहा है।

       श्री यादव ने अपने पत्र के माध्यम से जिले के इन किसानों को तत्काल उनके मूंग के भुगतान की मांग करते हुये 115 ट्रक घटिया क्वालिटी की मूंग खरीदने बाले खरीदी केन्द्रो के जिम्मेदारों पर आपराधिक कार्यवाही करने के साथ सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा मे मूंग की खरीदी जारी रखने की मांग की है।  


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र