मूंग खरीदी का 101 करोड़ रुपए रुका भुगतान किसानों को करे-यादव
115 ट्रक रिजैक्ट मूंग खरीदी पर कार्यवाही की मांग
होशंगाबाद जिले में 03 अगस्त 2021 की स्थिति में समर्थनमूल्य पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग की खरीदी 79 केन्द्रो द्वारा किये जाने के दरम्यान अब तक 14 हजार 857 किसानों से 2 लाख 45 हजार 588 क्विंटल मूंग खरीदी की जा चुकी है जिसका कुल भुगतान 176 करोड़ 72 लाख 51 हजार 949 रूपये किसानों को किया जाना था किन्तु 7,388 किसानों को ही 74 करोड़ 79 लाख 442 रूपये का भुगतान किया गया जबकि 7,469 किसानों को 1 लाख 41 हजार 285 क्विंटल मूॅूग का भुगतान रूपये- 101 करोड ़66 लाख 86 हजार 860 नहीं किया गया है जिससे किसान परेशान है और भुगतान के लिये भटक रहा है। नागरिक अधिकार जनसमस्या निराकरन समिति के अध्यक्ष आत्माराम यादव ने किसानों के बकाया को भुगतान करने के साथ रिजैक्ट मूंग खरीदने वालों पर कार्यवाही की मांग शिवराजसिंह चौहान से करते हुए कमिश्नर ओर कलेक्टर के नाम पत्र दिया है।
श्री यादव ने अपने पत्र के माध्यम से जिले के इन किसानों को तत्काल उनके मूंग के भुगतान की मांग करते हुये 115 ट्रक घटिया क्वालिटी की मूंग खरीदने बाले खरीदी केन्द्रो के जिम्मेदारों पर आपराधिक कार्यवाही करने के साथ सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा मे मूंग की खरीदी जारी रखने की मांग की है।