कौशांबी की खबर
बाढ़ की स्थिति पर विशेष निगरानी रखने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार द्वारा मंगलवार को कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार में कर करेत्तर एवं आई0जी0आर0एस0 की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन में राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए ए0आई0जी0 स्टाम्प को राजस्व वसूली में प्रगति लाने एवं आगामी दो माह के भीतर सभी लंबित केसों का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने वाणिज्य कर में राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर वाणिज्य कर अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ ही प्रवर्तन कार्य एवं राजस्व वसूली में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने जिला आबकारी अधिकारी को राजस्व वसूली में प्रगति लाने एवं अवैध शराब के विरूद्ध नियमित कार्यवाही करते हुए संबंधित के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये। परिवहन विभाग में राजस्व वसूली कम होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए ए0आर0टी0ओ0 से स्पष्टीकरण प्राप्त करने, प्रवर्तन एवं राजस्व वसूली में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्हांेने डीएफओ को निर्देशित किया कि आरा मशीनों में नियमित छापा मारने की कार्यवाही की जाय। उन्हांेने मण्डी समिति मंझनपुर के अधिकारी से राजस्व वसूली में प्रगति न हेाने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में न आने पर ई0ओ0 चायल एवं सरांय आकिल का वेतन रोकने एवं राजस्व वसूली में प्रगति न पाये जाने पर ई0ओ0 भरवारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिचाई से जनपद में बाढ़ की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए उपजिलाधिकारियों को बाढ़ की स्थिति पर विशेष निगरानी रखने एवं प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से उनके यहां लंबित कोर्ट केसों में सी0ए0 दाखिल करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की सूचना एंटी-भू-माफिया पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होंने आई0जी0आर0एस0 पर लंबित शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री मनोज, सभी उपजिलाधिकारीगणों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट