सतना बिजली के पोल में उतर रहे करेंट से गाय
सतना। सतना बिजली के पोल में उतर रहे करेंट से गाय समेत तीन सांप भी मरे महादेवा वार्ड 30 में बरसात के दौरान बिजली के ट्रांसफार्मर एवं पोल पर करंट उतरने से एक गाय की मौके पर मौत हो गई वहीं तीन सांप भी मर गए ट्रांसफार्मर के पोलो पर करंट उतरने की सूचना वार्ड वासियों ने बिजली विभाग को कई दिनों पहले दिए थे बावजूद विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया आज भी सूचना बिजली विभाग को दी गई लेकिन बिजली  विभाग के अधिकारी अभी भी अनदेखा कर रहे हैं।

शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया