फिरोजाबाद नगर निगम बना नरक निगम
पीस पार्टी जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने मौके पर पहुंचकर लोगों का हालचाल जाना
60 फुटा रोड कश्मीरी गेट रोड कोहिनूर रोड रामगढ़ रोड आकाशवाणी रोड के
वार्ड नंबर 54 वार्ड नंबर 55 वार्ड नंबर 56 वार्ड नंबर 57 वार्ड नंबर 58 वार्ड नंबर 59 वार्ड नंबर 60 वार्ड नंबर 61 वार्ड नंबर 62 वार्ड नंबर 63 है
इमरान मंसूरी ने बताया इन सभी वाडो में सपा भाजपा सरकार मे भी नहीं हो सकी जलभराव की समस्या दूर
कोहिनूर रोड के मोहल्ला मदीना कॉलोनी व नूर नगर के बद से बदतर हालात
सबका साथ सबका विकास कहने वाली सरकार का नारा हुआ खोकला
जो सीवर लाइन केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा डाली गई हैं
सभी सीवर चौक पड़ी हैं लेकिन आज तक कोई भी सफाई कार्य करने नहीं आता
महापौर और स्थानीय पार्षदों ने चुनाव जीतने के बाद आज तक जनता के बीच आकर नहीं देखा
फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट