नेवादा में केलपति सहित आठों ब्लॉकों में प्रमुखों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ
*कौशाम्बी की खबर

*नेवादा में केलपति सहित आठों ब्लॉकों में प्रमुखों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ

*बीडीसी सदस्यों को भी दिलाई गई शपथ
 
कौशाम्बी। शासन द्वारा घोषित पूर्व कार्यक्रम के अनुसार जिले के आठों ब्लॉकों में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिले में सबसे ज्यादा चर्चित रही नेवादा कि ब्लाक प्रमुख विजेता केलपति को उपायुक्त श्रम एवं रोजगार बलिराम वर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिले की पूर्व जिला पंचायत पुष्पा देवी मौजूद रही। 

उल्लेखनीय है कि नेवादा ब्लाक प्रमुख के लिए दो दिग्गजों में आन बान शान मानकर यहां पर अपने-अपने समर्थकों को मैदान में उतारा था। राजनीति के इस सह एवं मात के खेल में बड़े राजनीतिक धुरंधर को राजनीतिक के सियासी खेल में मात दे खेलपति प्रमुख पद पर आसीन हुई।  ब्लाक परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को  कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन सांसद विनोद कुमार सोनकर के जिला प्रतिनिधि जय सिंह ने किया।इस दौरान नेवादा ब्लाक के कई पूर्व प्रमुख, प्रधान, वर्तमान प्रधान कई सम्मानित व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
नेवादा ब्लाक परिसर स्थित सभागार में आयोजित शपथग्रहण कार्यक्रम में उपायुक्त स्वत: रोजगार कौशांबी बलिराम वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथग्रहण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा देवी रहीं। नेवादा प्रमुख केलपति ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन सांसद विनोद कुमार सोनकर के जिला प्रतिनिधि जय सिंह ने किया। इस दौरान भाजपा काशी प्रांत के महामंत्री संतोष कुमार पटेल, पूर्व प्रमुख नेवादा अली अहमद, राधेश्याम मिश्रा, नरेंद्र सिंह, बबुली यादव, डिस्ट्रिक्ट बार काउंसिल कौशांबी के पूर्व अध्यक्ष नरनारायण मिश्रा, प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा, बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी, एडीओ पंचायत जितेंद्र कुमार शुक्ला, जेई आरईएस इंद्रभान सिंह,विजय बहादुर सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, महेंद्र मिश्रा, राजकुमार शुक्ला, सुधीर शुक्ला,जिद्दी पांडेय,फरीद अहमद,सत्यम मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र