समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी निर्बाध रूप से जारी रहेगी:कलेक्टर श्री धनंजय सिंह
किसानों के मुद्दों का प्राथमिक से निराकरण किया जाएगा
अनियमितताओं के प्रकरणों में होगी कठोर कार्यवाही
होशंगाबाद/ 09 जुलाई, 2021/ किसानों से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों का समयसीमा में प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। नीतिगत मुद्दों का शासन स्तर से समन्वय कर यथा उचित समाधान किया जाएगा। जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी कार्य निर्बाध रूप से जारी रहेगा। किसी भी स्तर पर खरीदी कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह शुक्रवार को किसान संगठन संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम एवं किसान संगठन संघ के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में किसानों से मूंग खरीदी, बिजली आपूर्ति, सहकारिता सहित विभिन्न बिंदुओं पर कलेक्टर द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला उपार्जन समिति सदस्यों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 70 केंद्रों पर मूंग खरीदी सतत जारी है, साथी चार अतिरिक्त और केंद्र बढ़ाए जाएंगे। खरीदी की गति को और बढ़ाने के लिए किसानों को भेजे जाने वाले एसएमएस की संख्या को बढ़ाकर दोगुना किया गया है।
कलेक्टर श्री ने बिजली के मुद्दों पर सीएमडी विद्युत विभाग से की चर्चा
बैठक में किसानों द्वारा विद्युत आपूर्ति, बिजली बिल, खराब विद्युत उपकरणों के समय पर बदलने आदि विद्युत विभाग सबंधी बिंदुओं पर जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री सिंह ने विद्युत विभाग से सबंधी किसानों की सभी मुद्दों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग को दिए। इस संबंध में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सीएमडी विद्युत विभाग भोपाल से भी चर्चा की गई। सीएमडी श्री मिश्रा द्वारा बताया गया कि जिले में विद्युत से संबंधित सभी प्रकरणों के निराकरण के लिए निर्धारित तिथि 13 जुलाई को वरिष्ठ अधिकारी को भेजा जाएगा, जिनके द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
किसानों के हितों के मुद्दों में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
बैठक में सहकारिता विभाग को समिति द्वारा वितरित किए जाने वाले ऋण की पासबुक समयसीमा में वितरित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ऐसी समितियां जिनके विरूद्ध अनियमितताएं के प्रकरण है, उनकी समिति गठित कर जांच की जाए एवं लापरवाही पाए जाने पर उनके विरुद्ध एफआईआर आदि कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों के हितों के मुद्दों में लापरवाही पर संबंधित समिति एवं अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।