वीर भूमि शौर्य के लिए सरनाम बुन्देलखण्ड: केंद्रीय राजनीति में दबदबा शिवराज सरकार के संकटमोचक, कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, गोविंद सिंह राजपूत एवं भूपेंद्र सिंह
केंद्रीय और राज्य की राजनीति में बुंदेलखंड का दबदबा है l वीर भूमि शौर्य के लिए सरनाम बुन्देलखण्ड के सागर जिले में इन दिनों सिंह साहवान का दवदवा दिखाई देता है, शिवराज सिंह मंत्रीमंडल में यूं तो सागर जिले से तीन मंत्री हैं जिनमें पंडित गोपाल भार्गव जो 15 माह तक चली कमलनाथ सरकार के समय नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाते रहे और बर्तमान में शिवराज सरकार में लोक निर्माण विभाग के केबिनेट मंत्री के रूप में दायित्व निर्वाह कर रहे हैं ।
पूर्व ग्रह मंत्री भूपेन्द्र सिंह नगरीय प्रशासन मंत्री के रूप में तथा गोविंद सिंह राजपूत राजस्व और परिवहन मंत्री के रूप में सरकार के कैबिनेट मंत्री के रूप में जवाबदेही निभा रहे हैं, सागर जिले का प्रभार भी बतौर प्रभारी मंत्री अरविंद्र सिंह भदौरिया को सौंपा गया है।
जिले में पुलिस और प्रशासन की बागडोर भी यहां सिंह साहवान के ही हाथों में है भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अतुल सिंह जी सन् 2009-10 में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ रह चुके हैं जो बर्तमान में पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ अतुल सिंह की छबि ईमानदार मेहनती अधिकारी के रुप में सराही जाती है, इसी तरह जिला प्रशासन की कमान दीपक सिंह के हाथ में है जो यहां बतौर कलेक्टर पदस्थ हैं l
यह एक र्दूलभ संयोग ही कहा जा सकता है कि शौर्य के लिए सरनाम बुन्देलखण्ड अंचल के जिला मुख्यालय सागर में इन दिनों सिंह साहवान की सत्ता या कहें सत्ता पर सिंह साहवान की पकड़ मजबूत ही नहीं इकतरफा अनुभव की जा रही है ।