इस्लामिक सेंटर फिरोजाबाद, कि अधियक्षता में दरगाहो मदरसा मैं लगाए गए पौधे
नमस्कार आप देख रहे है
न्यूज़ ए सी पी इंडिया 

"आओ रोपे अच्छे पौधे" अभियान के तहत आज दिनांक 05/07/2021 को आलम मुस्तफा याकूबी सचिव इस्लामिक सेंटर फिरोजाबाद, कि अधियक्षता में दरगाहो मदरसा मैं लगाए गए पौधे

 बारह बीघा दरगाह अनवारूल औलिया बारह बीगह, 25 पौधे लगाए गऐ गुलशन मुस्तफा में 10 पौधे लगाए, मदरसा निजामिया फिरोज गंज में 10 पौधे 
अब्बास नगर 10 पौधे कूबा मस्जिद, अबु हुरैराह इन्टर कॉलेज आज़ाद नगर, बमबा रोड, में 40 पौधे लगाए, आज के कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि के रूप में सी ओ सिटी हरी मोहन सिंह, एस ओ रामगढ़ अनूप तिवारी, 
एस ओ रसूलपुर अजय किशोर थाना रामगढ़ एसआई सामूनअली
शामिल हुए और उनके कर कमलों द्वारा एक एक पौधा लगाया गया। समापन  सुबह 11 बजे किया गया जिसमें सभी से एक पौधा लगाने की अपील की गई। मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने बताया पिछले 1 हफ्ते से पौधारोपण का कार्य चल रहा है हमने 300 पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है इसी कड़ी में आज इंटर कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया और उन्होंने आवाम से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मदरसों मस्जिदों स्कूलों व अन्य स्थानों पर पौधे लगाएं जिससे हमें नेचुरल ऑक्सीजन मिलेगा और ऑक्सीजन हमारी जिंदगी में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है वही उन्हीने यह भी कहा कि यह अभियान अभी जारी रहेगा

इसी मौके पर सीओ सिटी हरिमोहन ने कहा अबू हुरेरा इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें काफी तादाद में पौधे लगाए गए मौलाना आलम मुस्तफा याकुबी द्वारा एक अच्छी पहल है इसमें सभी लोग हाथ बढ़ाएं इससे हमें कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए काफी सफलता मिलेगी


उत्तर प्रदेश फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट