लायंस क्लब द्वारा डॉक्टर्स डे सम्मान
लायंस क्लब द्वारा डॉक्टर्स डे सम्मान

सतना।अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी संस्था लायंस क्लब सतना हेल्पिंग हैंड्स द्वारा दिनांक 1 जुलाई 2021 को डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रातः 10:30 बजे स्थानीय शासकीय विद्यालय धवारी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमए अध्यक्ष डॉ प्रवीण श्रीवास्तव रहे एवं अध्यक्षता अध्यक्ष लायन आलोक त्रिपाठी ने की। उक्त जानकारी देते हुए सचिव लायन धर्मेंद्र सेन ने बताया कि लायंस डिस्ट्रिक्ट जीएलटी कोऑर्डिनेटर लायन पवन मलिक ने क्लब द्वारा नि:शुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सेवा, पल्स ऑक्सीमीटर, भाप लेने की मशीन, कोरोना टीकाकरण जागरूकता, स्वास्थ्य शिविर, 5,100 मास्क और 250 सैनिटाइजर वितरण, आदि स्वास्थ्य संबंधी सेवा गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात लायंस अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि डॉ प्रवीण श्रीवास्तव का सम्मान किया गया। डॉ प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा क्लब की गतिविधियों की सराहना करते हुए अधिकतम वैक्सीनेशन कराने एवं लोगों को जागरूक करने की अभी और आवश्यकता बताई। 
इस अवसर पर मुख्य रूप आलोक त्रिपाठी , पवन मलिक , धर्मेन्द्र सेन , जसविंदर सिंह भाटिया बब्बल , रमेश चंद शुक्ला , राजेश अग्रवाल , सागर अग्रवाल , सचिन अग्रवाल , सुरेश कुशवाहा , राजेन्द्र श्रीवास्तव , संजय मिश्रा , कैलाश कुमार , सौरभ सिंह , नीलेश पाठक , जीतींद्र गर्ग , आदि उपस्थित रहे।

शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया