मoप्रo|| वैक्सीनेशन केंद्रों में वैक्सीन की कमी के कारण आम जनमानस जूझ रहा है कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने सरकार एवं प्रशासन से मांग की है कि चिन्हित वैक्सीनेशन सेंटरों में अविलंब पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए जिससे इस भीषण महामारी से देश और प्रदेश की जनता को बचाया जा सके सरकार एवं प्रशासन पंचायतों और वार्ड को शत प्रतिशत वैक्सीन का प्रोत्साहन पत्र दे रही है जबकि आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीन नहीं लगी है और वह वैक्सीनेशन क्राइटेरिया में आते हैं यह स्पष्ट करता है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कितना अंतर है सरकार से आग्रह है कि झूठी घोषणाएं करना बंद करें और जमीनी हकीकत पर ध्यान दें ताकि प्रदेश और देश के प्रत्येक नागरिक को बचाया जा सके श्री तिवारी ने प्रदेश सरकार से अन्य प्रमुख मांग की है.....
(1) वैक्सीनेशन सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए!
(2) वार्ड एवं पंचायत स्तर पर पुनः जागरूकता अभियान चलाया जाए और हर घर को वैक्सीनेट किया जाए!
(3) जिन व्यक्तियों को वैक्सीन का पहला डोज लग गया है उन्हें निश्चित समय अवधि के अंदर दूसरी डोज की उपलब्धता कराई जाए!
(4) शहरों एवं ग्रामीण अंचलों में वैक्सीनेशन के इंतजार में बैठे व्यक्तियों की लंबी कतारों को कम करने के लिए छोटे-छोटे स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर खोला जाए!
(5) कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचाव हेतु वैज्ञानिकों एवं डॉक्टरों की सलाह पर जमीनी स्तर पर यथासंभव प्रयास किए जाएं!
(6) कोरोना वायरस से ग्रसित होकर जिन व्यक्तियों की मौत हुई है उनके परिवार को सांत्वना राशि के रूप में आर्थिक सहायता की जाए!
तिवारी ने कहां कि यदि सरकार इन विषयों पर ध्यान नहीं देती तो देश के प्रत्येक व्यक्ति के सम्मान में के न्यायोचित लड़ाई लड़ी जाएगी जिसकी जिम्मेदार प्रशासन एवं सरकार होगी||