,आओ हम अपनी मां वसुंधरा को हरा-भरा बनाने में मदद करें और दूसरों को जागरूक करें इसी संदर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के तहत समाजसेवी व PLV अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा सुर्खी पौड़ी दुर्गा परिषद में पौधारोपण कार्य आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य सराहनीय भूमिका सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति की ग्रामीण क्षेत्र प्रभारी श्रीमती रामरति कोल द्वारा जुहली सुरखी पौड़ी दुर्गा परिषद में समाजसेवी व PLV अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी के द्वारा उपस्थित महिलाओं व बच्चों के साथ मिलकर मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति के संयुक्त तत्वावधान में पंच जा जल वन भूमि जीव जंतु सहित पर्यावरण बचाने छोटे छोटे बच्चों को उत्साहित करते हुए उन्हेंं सबसे पहले हाथों में सैनेटाइजर जरूर लगाएं या साबुन से हाथों को धोकर कुछ भी खाने के लिए प्रेरित किया और अपने अपने जन्मदिन पर एक एक पौधा लगाने हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया़, इस दौरान समाजसेवी व PLV अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी ने कहा कि जीवन में स्वस्थ और सुरक्षित रहना है तो फिर हम लोगों को मिलकर पर्यावरण को बचाना होगा क्योंकि हम आप प्रकृति का जितना नुकसान करेंगे, हरे-भरे पेड़ों को काटेंगे, और प्लास्टिक का उपयोग करेंगे उतना ही नुकसान हमारा होगा,,* *आज़ हर व्यक्ति के जिंदगी की सांसें कम हों रही है इसलिए जहां पर आप को खाली जगह मिलें,, वहीं पर कम से कम पांच पौधे* अवश्य ही लगाना क्योंकि, पेड़ है तो हम है वरना यह जीवन प्रदुषण से भरा पड़ा है इस लिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना और बचाव करना हम सभी की जिम्मेदारी है उसे पूरी ईमानदारी निष्ठा व लगन से देखभाल करें,,,, इस दौरान आम, इमली, अशोक,नीम बरगद, और कुछ फूलों के पौधे, गुलाब, चमेली, सदाबहार,मुधमालती, और तुलसी के पौधे लगाये गये कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी महिलाओं व बच्चों को बिस्कुट टाफी वितरित किए गए,,, कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त विशेष आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्य समाजसेवी अमित निषादराज, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी,,, श्यामलाल कोल, प्रेमलाल,अनुराग, श्रीमती उमा कोल,केशबाई, दुर्गा,सावन, श्रीमती सीता कोल, मुन्नी बाई, ओमता,मिलन,नभवया, मेहंदी बाई,परम कोल, श्रीमती कुन्ती बाई सहित सभी क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति द्वारा सुर्खी पौड़ी दुर्गा मंदिर परिषद में पौधारोपण कार्य सम्पन्न हुआ।
पंच जा जल वन भूमि जीव जंतु सहित पर्यावरण बचाना है, तो फिर हमें जहां जगह मिलें,आओ हम सब मिलकर वहीं पौधारोपण कार्य करें
पंच जा जल वन भूमि जीव जंतु सहित पर्यावरण बचाना है, तो फिर हमें जहां जगह मिलें,आओ हम सब मिलकर वहीं पौधारोपण कार्य करें