जिले के प्रभारी मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह का दौरा कार्यक्रम आज
पार्टी जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से करेंगे भेंट
होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में शुक्रवार को खनिज साधन, श्रम विभाग एवं होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह का आगमन होगा। श्री सिंह दोपहर एक बजे से पार्टी जिला कार्यालय में जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल ने बताया कि जिले में प्रभारी मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह के प्रथम नगर आगमन पर पार्टी जिला कार्यालय में सांसद श्री राव उदयप्रताप सिंह, विधायकगण डॉ. सीतासरन शर्मा, श्री प्रेमशंकर वर्मा, श्री विजयपाल सिंह, श्री ठाकुरदास नागवंशी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शनसिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुश्री राजो मालवीय, श्री संतोष पारिक, श्री शिव चौबे सहित भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री सहित वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता सौजन्य भेंट करेंगे। उसके पश्चात कलेक्ट्रेड कार्यालय एवं जिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी करेंगे। वहीं शाम को इटारसी के लिए प्रस्थान कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह का दौरा कार्यक्रम आज