कौशांबी की खबरें
कौशाम्बी-01 जुलाई 2021
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार ने गुरूवार को कलेक्टेªट परिसर से रवाना होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर तक जाने वाली संचारी रोग नियन्त्रण एवं बचाव हेतु 01 जुलाई से प्रारम्भ होकर 31 जुलाई 2021 तक चलने वाले संचारी रोग नियन्त्रण एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य गांव-गांव में जाकर संचारी रोग नियन्त्रण एवं बचाव हेतु साफ-सफाई के बारे में लोगों को जागरूग करना है। यह प्रचार वैन गांव-गांव जाकर लोगों को-सभी को दिमागी बुखार, संचारी रोगों और कोरोना के प्रकोप से बचना और बचाना है, शौच के लिए शोचालय का ही प्रयोग करें, पूरी बांह के कपड़े पहने, हर तरफ साफ सफाई रखें, टायर फ्रिज और गमले की टेª और कहीं पर भी पानी जमा न होने पाये, सूअर बाडे घर से दूर बनाये, बुखार हो तो तुरन्त सरकारी अस्पताल में इलाज करायें और कोरोना से भी करें सुरक्षा पूरी, 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी। हाथो की धुलाई साबुन से बार-बार हाथ या कोहनी से ही ढक कर छीकों हर बार के बारे में जागरूक करेगी।
---------
जिलाधिकारी ने कादीपुर मंे बन रहे मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार ने गुरूवार को कादीपुर मंे बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण एंव समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया है कि मटेरियल की गुणवत्ता मंे किसी भी प्रकार की लापरवाही ने बरतें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिराथ्ूा श्री प्रखर उत्तम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीएन चतुर्वेदी, डॉ0 हिन्द प्रकाश मणि सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
--------
जिलाधिकारी ने फसल बीमा/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार ने गुरूवार को 01 जुलाई 2021 से 07 जुलाई, 2021 तक मनाये जाने वाले फसल बीमा/प्रधानमंत्री फसल बीमा सप्ताह योजना वाहन को कलेक्टेªट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस प्रचार वाहन का मुख्य उद्देश्य गांव-गाव जाकर लोगों को फसल बीमा/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जागरूक करना एवं फसल बीमा कराने हेतु लोगों को प्रेरित करना है। यह प्रचार वाहन में 01 जुलाई से 07 जुलाई 2021 तक जनपद के सभी विकास खण्डों में जाकर लोेंगो को फसल बीमा कराने हेतु जागरूक करेगी एवं कृषकों की फसल बीमा संबंधी समस्याओं का निराकरण भी करेगी। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि ने बताया है कि किसान भाई अपनी फसल का बीमा जनपद के किसी भी नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र एवं अपने बैंक खाते से करवा सकते है। इस अभियान के अन्तर्गत जो बैंक शाखा एवं सहज जन सेवा केन्द्र अधिक से अधिक किसानों का फसल बीमा करेंगी उनको प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट