मिशन मोड में जिला अस्पताल का कायाकल्प किया जाए

मिशन मोड में जिला अस्पताल का कायाकल्प किया जाए : कलेक्टर श्री धनंजय सिंह

रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

होशंगाबाद/ 22जुलाई, 2021/  मिशन मोड में जिला अस्पताल का कायाकल्प किया जाए। निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारी व संबंधित एजेंसी सेवाभावना से कार्य करें। कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में श्री पीयूष शर्माएसडीएम होशंगाबाद श्रीमती फरहीन खानसिविल सर्जन डॉ दिनेश देहलवार एवं रोगी कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहें।

     बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि जिला अस्पताल में निरंतर इंक्रीमेंटल सुधार कार्य किए जाएं। उन्होंने ओपीडी /आईपीडी पंजीयन कक्ष के सामने मरीजों के लिए बेहतर बैठक व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने जिला अस्पताल को सर्वसुविधा युक्त बनाने के साथ ही मरीजों व उनके परिजनों की सुविधाओं के लिए अस्पताल के विभिन्न वार्डो में प्रोटोकॉल अनुसार साइन बोर्ड लगाने एवं डॉक्टरों के ड्यूटी चार्ट डिस्प्ले करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की अस्पताल में उपचार एवं जांच उपकरणों का बेहतर रखरखाव किया जाए।

   कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की आवश्यक जानकारी प्रदाय किए जाने के लिए अस्पताल में अनाउंसमेंट मैकेनिज्म बनाया जाएं। उन्होंने अस्पताल परिसर में खड़े अनावश्यक खराब वाहनों को आरटीओ के समन्वय से निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में खाली स्थानों पर पौधारोपण कर लॉन के रूप में  तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्रतिभूति कागज कारखाना से सीएसआर अंतर्गत प्राप्त 300 हाइड्रोलिक बेड अस्पताल में शिफ्ट कर दिए गए हैं। पूर्व के बेड्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिफ्ट किया जा रहा हैं।

कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य के लिए जिला अस्पताल टीम की सराहना

कोरोना संक्रमण काल में कोविड मरीजों के बेहतर इलाज एवं आवश्यक संसाधनों व औषधियों के बेहतर प्रबंधन में जिला अस्पताल की पूरी टीम द्वारा किए कार्यों की कलेक्टर श्री सिंह व रोगी कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा सराहना की गई।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र