पिछड़ा वर्ग काँग्रेस ने दिया ज्ञापन
पिछड़ा वर्ग काँग्रेस ने दिया ज्ञापन
इटारसी, जिला पिछड़ा वर्ग काँग्रेस के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में ओ बी सी (पिछड़ा वर्ग) को 27% आरक्षण बहाल  करने सम्बन्धी विषय को लेकर आज महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन नगर दंडाधिकारी महोदय रघुवंशी को सौंपा।प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस मोहन झालिया ने कहा कि  मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण लागू कर ओ बी सी के पदों पर शीघ्र भरा जाये व महाजन आयोग की शेष सभी अनुशंसाओं को लागू किया जाये जिला अध्यक्ष् पिछड़ा वर्ग काँग्रेस मधुसूदन यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व  प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं पिछड़ा वर्ग से आते है उसके बाद भी मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग की अनदेखी हो रही है सरकार को न्यायालय में उचित पैरवी कर 27% आरक्षण को अविलंब बहाल कराना चाहिये।इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर,मुकेश  यादव प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, हरीश मालवीय प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग काँग्रेस, ओ पी रैकवार एडव्होकेट, मनमोहन यादव,राकेश रईसा, रामदास प्रजापति,चंद्रकांत बहारे, राजकुमार मलैया,रुखसाना बी,मंजू कोरी,सुरेंद्र मालवीय ,अभय चौधरी,आकाश यादव सहित अनेक पदाधिकारी पिछड़ा वर्ग कांग्रेस उपस्थित थे।