बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। हल्का मुलाना की विभिन्न जनसमस्याओं और उनके समाधान के लिए गत दिनों बराड़ा के युवा समाजसेवी आकाश गुंबर ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भेंट की। आकाश गुंबर ने बराड़ा शहरी क्षेत्र व हल्का मुलाना के ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान की गुहार लगाई। आकाश गुंबर ने बताया कि बराड़ा में लड़कियों के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय बनाने, मुलाना में बस स्टैंड बनाने, सुभरी-तंदवाली सड़क के निर्माण करवाने सहित कस्बा के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने, सफाई व्यवस्था, विकास कार्यों में तीव्रता लाने व गांवों में तालाबों और जोहड़ो पर हो रहे अवैध कब्जे छुड़वाने व बराड़ा व आसपास के क्षेत्र में पानी की निकासी जैसी जनसमस्याओं से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अवगत कराया और इसके अतिरिक्त बराड़ा व आसपास लगते ग्रामीण क्षेत्र की कई समस्याओं के बारे में भी उपमुख्यमंत्री को जानकारी दी, जिसके लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से समस्या का समाधान करने बारे निर्देश दिए। इस मौके
एससी सेल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल, प्रदेश
महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शीला भ्यान,
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ वीरेंद्र सिंधु, मनीष सैनी, योगेश पोपली आदि मौजूद रहे।
[3/7, 18:40] जयवीर राडा हरियाणा: नपा प्रशासन ने संपत्ति मालिकों को 1 सप्ताह के अंदर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने का नोटिस भेजा।
समय सीमा में संपत्ति कर न चुकाने वाले मालिकों पर प्रॉपर्टी सीलिंग का चाबुक चलेगा।
बराड़ा, 3 जुलाई(जयबीर राणा थंबड़)
नगर पालिका बराड़ा ने संपत्ति कर तथा किराया नहीं चुकाने वाले दोषियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाने का निर्णय किया है । नपा सचिव जतिंदर शर्मा ने बताया कि गत दिन जिला आयुक्त स्थानीय निकाय धीरेंद्र खटगड़ा आईएएस की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में निर्णय किया गया है कि गत काफी समय से बार-बार अपील तथा कई प्रकार की छूट के बावजूद लापरवाह दोषी संपत्ति मालिकों किरायेदारों तथा ट्रेड लाइसेंस धारकों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। कस्बा मे कुल 15390 परिसंपत्तियां चिन्हित की गई है ,जिनसे नपा को प्रतिवर्ष एक उल्लेखनीय राशि राजस्व के रूप में प्राप्त होती है, जिसका कस्बा के विकास में अहम योगदान है। गत दिनों राज्य सरकार ने संपत्ति कर के ब्याज में विशेष छूट देने की योजना भी चलाई थी ।जिससे काफी संपत्ति मालिक लाभान्वित हुए परंतु बार-बार अपील जारी करने पर भी कुछ प्रॉपर्टी मालिकों ने अभी तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया। अतः सभी ऐसे दोषी संपत्ति मालिकों को नपा ने नोटिस जारी कर 1 सप्ताह के अंदर अंदर बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने का निर्देश दिया है। अन्यथा उनकी संपत्ति सील करके अपने कब्जे में ले ली जाएगी। एतद् द्वारा सभी संपत्ति मालिकों को पुनः अपील की जाती है कि वह 1 सप्ताह की तय समय सीमा में संपत्ति कर जमा करवा कर कानूनी कार्रवाई से होने वाली परेशानी से बचें तथा समय पर अपना टैक्स चुकता करें व एक जिम्मेवार नागरिक के कर्तव्य का निर्वहन करें।