अब तक 74189 में से 48470 कृषकों को की गई पासबुक वितरित
होशंगाबाद 17, जुलाई 2021/जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित होशंगाबाद के कार्य क्षेत्र में आने वाली 12 कृषि शाखा से जुड़ी 99 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा ऋणी कृषकों को पासबुक वितरण का कार्य तेजी से जारी है। अब तक 74189 में से 48470 कृषक सदस्यों को पासबुक वितरित की जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए जिला सहकारी बैंक होशंगाबाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर के दुबे ने बताया कि शत प्रतिशत कृषक सदस्यों को ऋण पासबुक पूर्ण प्रविष्टि के साथ प्रदाय करने के लिए समस्त सहकारी समितियों को निर्देशित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों से ऋण लेने वाले 74189 में से 33320 कृषक सदस्यों को पासबुक पूर्व में ही वितरित की जा चुकी हैं। शेष 40869 कृषक सदस्यों के लक्ष्य के विरूद्ध 17 जुलाई तक 15150 कृषकों को पासबुक का वितरण किया गया हैं। शेष कृषकों को भी पासबुक वितरण का कार्य तेजी से जारी है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक श्री दुबे ने सहकारी समितियों के सभी ऋणी कृषकों से आग्रह किया है कि वें अपने कार्यक्षेत्र की सहकारी समितियों में सम्पर्क कर जमा- नामे की प्रविष्टि सहित ऋण पासबुक प्राप्त करें। किसी भी ऋणी कृषक को सहकारी समितियों से पासबुक प्राप्त करने में कठिनाई आ रही हो तो वें अपने क्षेत्र की बैंक की शाखा में सम्पर्क करें। कृषक सदस्य अपनी पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य उपलब्ध कराएं ताकि पासबुक वितरण कार्य समय सीमा में पूर्ण कराया जा सकें।