निर्वाचन प्रक्रिया में विशेष योग्यजनों की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करे -लोक बन्धु
*जिला स्तरीय कमेटी की बैठक सम्पन्न*

*निर्वाचन प्रक्रिया में विशेष योग्यजनों की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करे -लोक बन्धु*

बाडमेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर, 14 जुलाई। जिले के विशेष योग्यजनों की निर्वाचन प्रक्रिया में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष योग्यजनों के लिए मतदान केन्द्रों पर रैम्प बनाने के निर्देश दिए। उन्होने पंचायत उप चुनाव के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मतदान केन्द्रों पर विशेष योग्यजनों के लिए विशेष संकेतक लगाने को कहा। उन्होने कहा कि पात्र विशेष योग्यजन मतदाताओं का चिन्हीकरण कर उनका वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर पंजीयन कराना सुनिश्चित करें तथा इस संबंध मे विशेष शिविरों का आयोजन भी किया जाए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज, विकलांग शिक्षण एवं कल्याण संस्थान के संरक्षक नरसींगराम जीनगर समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र