बीजना गांव में जैव विविधता व वनविभाग द्वारा पंचवटी लगाई गई
बीजना गांव में जैव विविधता व वनविभाग द्वारा पंचवटी लगाई गई


चरखी दादरी जिले के बीजना गांव के सरकारी स्कूल में जैव विविधता व वन विभाग चरखी दादरी की तरफ से पंचवटी लगाई गई जिसमें पीपल,बड़,आंवला, अशोका,बेलपत्र आदि के पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर निवर्तमान सरपंच कृष्ण कुमार ने अपने सम्बोधन में बताया कि पेड़-पौधो का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। पेड़ों से हमें अनेक प्रकार की औषधियां प्राप्त होती है जो रोगों के इलाज में काम आती है। सरपंच कृष्ण कुमार ने बताया कि गांव वासियों के सहयोग से आगे भी पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा जिसमें गांव के सार्वजनिक स्थानों पर पेड़ लगाए जाएंगे। सरपंच कृष्ण कुमार ने जैव विविधता व वनविभाग का गांव में पंचवटी लगाने पर आभार प्रकट किया। मास्टर महावीर शास्त्री ने बताया कि हम सबका कर्तव्य बनता है कि अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रख सकें। कोरोना महामारी में आक्सीजन की बहुत जरूरत हुई जो हमें पेड़-पौधो से मिलती है। इस अवसर पर मास्टर रामौतार शर्मा,मास्टर रणधीर,मास्टर विनोद शर्मा,मंजीत उप वन राजिक अधिकारी,अमित कुमार वन दरोगा व अमित कुमार वन रक्षक,माया राजेंद्र व मुकेश आदि मौजूद रहे।

उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र