ख़राब सड़को व सड़क पर खड्डो की समस्या को लेकर बार्ड न.66 के पार्षद द्वारा नगर आयुक्त को दिया गया ज्ञापन
आज दिनांक 26 07 2021 को बार्ड न.66 के पार्षद शाहिद अंसारी ने नगर आयुक्त महोदय व निर्माण विभाग के एक्सईएन श्री अनेन्द्र गौतम जी से मुलाकात कर जाटवपुरी चौराहे व तीस फुटा रोड गहरे गहरे गड्ढे भरवाने कोठी नवीगंज गली नंबर 13 की लिंक गलियों में पानी न पहुंचने की शिकायत की अशरफ गंज रोड गली नंबर 3 व 4 मे लोगों द्वारा पाइपलाइन से छेड़छाड़ कर अवैध निप्पल कनेक्शन कर लिए हैं इस कारण कोठी नवीगंज गली नंबर 13 की लिंक गलियों में पानी नहीं पहुंच रहा है इस संबंध में अवैध निप्पल कनेक्शन निकलवाने की मांग की नगर आयुक्त महोदय ने पूरी तरह आश्वस्त किया नगर आयुक्त ने कहा आपकी समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर समाधान कराया जाएगा
वही 15वें वित्त में पास हुई अशरफ गंज गली नंबर 4 गली नंबर 5 की लिंक क्षतिग्रस्त गलियों के निर्माण पर भी चर्चा हुई
उत्तर प्रदेश फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट