सफाई कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय माँगो को लेकर किया प्रदर्शन सरकार के विरुद्ध की नारेबाजी।
सफाई कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय माँगो को लेकर किया प्रदर्शन सरकार के विरुद्ध की नारेबाजी।

रिपोर्ट ललित जोशी । छायाकार धर्मा चंदेल।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में भी  सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी रही  इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। यहाँ बता दें प्रदेश स्तरीय आंदोलन के चौथे चरण में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नगर शाखा नैनीताल अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद के नेतृत्व में समस्त सफाई कर्मचारी   कार्यबहिष्कार पर डटे रहे और अपनी उपस्थिति अपने मुख्यालय में दर्ज करायी। इस मौके पर अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद ने कहा कि जब तक सरकार इन 11 सूत्रीय मांगों पर शासनादेश जारी नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा, हमें सरकार से आश्वासन नहीं शासनादेश चाहिए। ठेका प्रथा सफाई कर्मचारियों के लिए अभिशाप है यह प्रथा सफाई कार्य पर लागू नहीं होना चाहिये। 4-5 पीढी से कर्मचारी जिन आवासों में /नजूल भूमि पर रह रहे हैं उनको मालिकाना हक मिलना चाहिए। अकेन्द्रीयत सेवा नियमावली 2015 में संसोधन कर सफाई कर्मियों के पद सृजित कर पद बहाल किए जाए सहित 11 सूत्रीय मांगों को स्वीकृति मिलें। तभी आंदोलन समाप्त किया जायेगा।इस अवसर पर उपाध्यक्ष कमल कुमार, प्रभारी सचिव - मंजीत सहदेव, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चोटाला, मंगू लाल, अनिल कुमार, मनोज कुमार, मनोज चौहान, विरेन्द्र कुमार, अमन टांक, त्रिलोचन टांक, राहुल कुमार, राजन, दीपक कुमार, नीरज कुमार, अमित कुमार, क्रांति देवी, आशा देवी, बसंती देवी, सुशीला, मंजू, सुनीता, रजनी, सुषमा, गीता सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।
Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र