शिकोहाबाद स्थित NH2 पर एक अज्ञात वहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल, घायल को जिला संयुक्त चिकित्सा में भर्ती कराया गया ।
नमस्कार अप देख रहें हैं, न्यूज ए सी पी इंडिया

 फिरोजाबाद

शिकोहाबाद स्थित NH2 पर एक अज्ञात वहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल, घायल को जिला संयुक्त चिकित्सा  में भर्ती कराया गया ।

मामला जनपद फिरोजाबाद के नगर शिकोहाबाद NH2 का है जहां पर एक अज्ञात वहन ने बाइक सबार को मारी टक्कर मामला हॉस्पिटल मे ।
बताते चले बाइक सबार सोनू उर्फ पप्पू निवासी खेरिया थाना जसराना क्षेत्र का है जो फिरोजाबाद से शिकोहाबाद की ओर जा रहा था तभी अचानक से आए एक अज्ञात वहन ने उसको  टक्कर मारी दी मौके पर स्थानीय लोगों का देख ते ही देख दे ताता लग गया वही 108 की मदद से लोगो ने घायल को  जिला  संयुक्त चिकित्सा अस्पताल पहुंचाया 

वही डॉक्टर का कहना है कि सोनू उर्फ पप्पू निवासी खेरिया थाना जसराना को सर में काफ़ी चोट आई है फिलहाल उसका उपचार जारी है।


फिरोजाबाद से जिला ब्यूरो आफताब खान की रिपोर्ट