बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। प्रयास समाज सेवा संस्थान ने अपने अभियान "एक प्रयास हरियाली की ओर" के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्र में विभिन्न जगह पौधारोपण किया।
प्रयास समाज सेवा संस्थान की महिला कोर्डिनेटर डॉ इंदु विज ने बताया कि आज प्रयास ने क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया।उन्होंने कहा कि आज इस कोरोनाकाल में हम सब को ऑक्सीजन का महत्व पता चला है, हम सब को चाहिए कि हम सब ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें।
प्रयास ने आज अपने इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के 45 छायादार व फलदार पौधे जैसे नीम,जामुन,
अमरूद,आम,कनियर व गुलाब आदि के पौधे लगाए गए। पौधारोपण की शुरुआत प्रयास बराड़ा सिंगपुरा प्रभारी श्रीमती कुसुम चौहान जी द्वारा अपने क्षेत्र में पौधा रोपित कर की गई। इसके बाद प्रयास महिला प्रभारी पुनीत शर्मा ने खान अहमदपुर में ब्राइट फ्यूचर एकेडमी की प्रिंसिपल हरमीत कौर जी के नेतृत्व में उनके स्कूल में पौधारोपण किया।प्रयास महासचिव सुनील जैन ने अपने साथियों के साथ बराड़ा में पौधारोपण किया।
डॉ इंदु विज ने बताया कि आज के पौधारोपण अभियान में छोटे-छोटे बच्चों ने भी खूब सहयोग दिया।
उन्होंने बताया कि प्रयास ने अपने अभियान के तहत पिछले वर्ष भी हजारों पोधे क्षेत्र में लगाए थे और इस वर्ष भी प्रयास क्षेत्र में क्षेत्रवासियों के सहयोग से पौधरोपण करेगा।
इस पौधारोपण अभियान में मुलाना महिला प्रभारी मोनिका कालड़ा, प्रयास महासचिव सुनील जैन, डाक्टर ग्रिजेश विज,
एडवोकेट संदीप सैनी, दिनेश शर्मा, रविंदर कुमार, लाभ सिंह, राजेश छाबड़ा, जगतार सिंह, कुलदीप सैनी, वरिंदर सिंह आदि साथियों का विशेष योगदान रहा।