कृष्णा गौर करेंगी वर्चुअल बैठक को संबोधित
होशंगाबाद। 25 जून को आपातकाल की स्मृति में भारतीय जनता पार्टी प्रांरभ से ही काला दिवस के रूप में मनाती आ रही है। इस बार कोविड-19 संकट के कारण जिलास्तर पर वर्चुअल कान्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल ने बताया कि बैठक को भोपाल की पूर्व महापौर एवं विधायक श्रीमती कृष्णा गौर संबोधित करंेगी।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यक्रम के जिला प्रभारी श्री संतोष पारिख ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए मीसाबंदियों के निवास पर पहुंचकर उनका सम्मान करेंगे।