उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा
चरखी दादरी जिले के गांव झोझूकलां के बाबा गुफाधारी मंदिर मे पहाड़ मे हो रहे खनन कार्य
चरखी दादरी जिले के गांव झोझूकलां के बाबा गुफाधारी मंदिर मे पहाड़ मे हो रहे खनन कार्य के चलते भूजल स्तर गिरने से परेशानआसपास के दर्जनों गावों के लोगों ने एक महापंचायत का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता सांगवान खाप 13 कनी प्रधान सुरजभान सांगवान ने की। इस अवसर पर सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए सुरजभान सांगवान ने बताया कि झोझूकलां के पहाड़ मे खनन कार्य किया जाता है जिसके चलते जमीन मे पानी का स्तर बहुत ही नीचे चला गया है।इस कारण आसपास के दर्जनों गावों के किसानों को पीने व सिंचाई के लिए पानी नही मिल पा रहा है। किसानों को अपनी फसल की सिंचाई मे बहुत ही दिक्कत हो रही है। सुरजभान सांगवान ने बताया कि इस महापंचायत मे निर्णय लिया गया है कि पहाड के ठेकेदार से बात करके इस समस्या का समाधान किया जाएगा। अगर फिर भी पानी की समस्या का समाधान नही होता है तो आगे जिला उपायुक्त से मिलकर इस समस्या का समाधान करने के लिए मांग पत्र दिया जाएगा ताकि सभी गांवो के किसानों की समस्या ना रहे। इस अवसर पर विजय सांगवान मंदौला ने बताया कि पानी की समस्या सबसे बडी समस्या है। पहाड मे हो रहे खनन के कारण पानी का स्तर बहुत ही नीचे चला गया और वो भी सिंचाई व पीने लायक नही है।यह समस्या काफी दिन से बनी हुई है। इस अवसर पर सांगवान खाप 13 कनी सचिव सुरेन्द्र कुब्जानगर,सरपंच दलबीर गांधी झोझूकलां,सरपंच मनोज झोझूखुर्द,सरपंच प्रतिनिधि राजवीर सांगवान चन्देनी,सत्यवान शास्त्री, अजय पार्षद,महेश ठेकेदार,अनुवीर यादव,बिशन सिंह आर्य,कविता सांगवान,रामकुमार सोलंकी,आदि मौजूद थे।