घर मे घुस कर की महिला की मारपीट तोड़ा घर का सामान
 फिरोजाबाद

*घर मे घुस कर की महिला की मारपीट तोड़ा घर का सामान*

फिरोजाबाद -  थाना जसराना के गाँव में एक महिला के साथ कुछ अज्ञात लोगों में घर मे घुस कर महिला के साथ मारपीट करते हुए घर का सामान तोड़ दिया । 
मामाला थाना जसराना के गाँव खेरिया पटिकरा का है। रुवेश की पत्नी पूजा कल साय को अकेले घर पर थी । घर पर अकेले होने का फायदा उठाते हुए पड़ोस में रहने बाली महिला सगीता की पति आतिश कुछ अज्ञात लोगों के साथ घर मे घुस गए । घर मे गुस कर पूजा की मारपीट करने लगे। साथ ही घर का समान एलसीडी , मोबाइल के साथ ही घर मे रखी नगदी  पाँच हजार रुपये व दस हजार रुपए के सोने चाँदी के आभूषण भो ले गए ।पीड़ित ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना से अवगत कराया । डायल 112 ने घटना पर पहुँचकर  पीड़ित से थाने में तहरीर दी । तहरीर में महिला ने बताया कि ये अज्ञात लोगों के साथ आकर की मुझे व मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी जाती है ।
 रिपोर्ट कैलाश राजपूत