थराली विधायक पर साधा निशाना
थराली चमोली उत्तराखंड

थराली विधायक पर साधा निशाना 
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
एंकर-थराली विधायक से पूर्व कांग्रेस विधायक डॉ जीतराम ने भाजपा सरकार और थराली की विधायिका मुन्नीदेवी शाह पर विधानसभा की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि थराली में डबल इंजन पूरी तरह फेल हो गया है 
कुलसारी में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक डॉ जीतराम ने थराली से बीजेपी विधायक मुन्नीदेवी शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि थराली की जनता ने 2017 और 2018 के चुनाव में दो दो बार बीजेपी पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुना लेकिन आज विकास कार्य ठप पड़ जाने से जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है उन्होंने बीजेपी विधायक को चैलेंज करते हुए कहा कि वे समय बताए और विपक्ष को भी उनके कार्यकाल के विकास कार्य दिखाए क्योंकि थराली विधानसभा क्षेत्र में उनके कार्यकाल में स्वीकृत कई सड़के और मोटरपुल सहित झूला पुलों का निर्माण बीजेपी सरकार के 4 साल बाद भी नही हो पाया है ,डॉ जीतराम ने कहा कि उनके कार्यकाल में 2016 तक 60 से अधिक सड़को का निर्माण हुआ है और  2013 कि आपदा में बहे अधिंकाश पुलों का निर्माण उनके कार्यकाल में हुआ है लेकिन बाकी बचे जिन पुलों पर उनकी सरकार में स्वीकृति मिली थी बीजेपी सरकार और बीजेपी विधायक उन पर एक ईंट तक नही लगा सकी है 
उन्होंने बीजेपी विधायक पर थराली विधानसभा की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि थराली में स्वास्थ्य शिक्षा की व्यवस्थाएं चरमराई हैं जिन्हें सुधारने की बजाय वर्तमान विधायक केवल आश्वासन देने में ही जुटी है उन्होंने कहा कि थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है, एक्सरे मशीन खराब चल रही है कई गांव पेयजल संकट से जूझ रहे हैं ,ओडर और सुनाउ सहित पैनगढ़ में पुलों की स्वीकृति के बावजूद अब भी लोग आवजहि के लिए जूझ रहे है कई प्राथमिक स्कूल खंडहर में तब्दील हो चुके हैं देवाल और नारायणबगड़ तहसीलों में स्टाफ की कमी बनी हुई है और लगभग तीनो तहसीले बिना तहसीलदार के चल रही है ,नगर पंचायत थराली में लंबे समय से अधिशासी अधिकारी नही हैं लेकिन इन व्यवस्थाओं को सुधारने की बजाय थराली की व्यवस्थाएं और ज्यादा बिगड़ रही हैं 
उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर वोट लेने के बाद भी भाजपा सरकार और भाजपा विधायक थराली का विकास करने की बजाय यहां की अनदेखी कर रहे हैं और आम आदमी महंगाई की मार भाजपा के शासन में झेल रहा है  ऐसे में जनता भी अब आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को सबक सिखाने का मन बना चुकी है