जनता इस बार बीजेपी को माफ़ नहीं पूरे उत्तराखंड से साफ करेगी।
 जनता इस बार बीजेपी को माफ़ नहीं  पूरे उत्तराखंड से साफ करेगी। प्रदीप दुम्का ।
रिपोर्ट ललित जोशी।
     स्थान ।नैनीताल   
सरोवर नगरी नैनीताल में भी आप पार्टी ने सी एम हटाओ के साथ नारेबाजी की। आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका ने कहा भाजपा को माफ नही उत्तराखंड से ही साफ कर देगी।यहां बता दे   हरिद्वार कुम्भ मेले के दौरान कोरोना जाँच मे हुई अनियमितताओं के कारण बीजेपी के खिलाफ प्रदेशभर मे चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते आम आदमी पार्टी नैनीतालकार्यकारिणी ने भी मल्लीताल स्थित पंत पार्क में बीजेपी के पाप का घड़ा फोड ज़बरदस्त नारेबाज़ी व प्रदर्शन किया,।प्रदर्शन के दौरान प्रदेश प्रवक्ता व नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कुम्भ मेले में हुई कोरोना जाँच अनियमितताओं के चलते नैतिकता के तौर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तिफे की मांग की तथा प्रदेश की जनता को बीजेपी के पापों से अवगत कराते हुए पापों से भरे मटके को पंत पार्क में फोड़ ज़ोरदार नारेबाज़ी व प्रदर्शन किया,।
वहीँ संक्षिप्त सभा का संचालन करते हुए नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि इस बार जनता बीजेपी-कांग्रेस को दरकिनार करते हुए आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत से लेकर आएगी,