कोविड 19 कोरोनावायरस से बचाने हेतु कटनी जिले की सामाजिक संस्था सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति की प्रांतीय अध्यक्ष व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा सांसद टीकाकरण सहायता केन्द्र कचहरी परिसर में जाकर लोगों के बीच पहुंच कर उन्हें उत्साहित करते हुए अपनी सेवाएं प्रदान की और उपस्थित सभी महिलाओं व बेटियों सहित सभी लोगों को मुस्कुराते हुए अपने जीवन को सुखमय बनाने व सुरक्षित रखने हेतु मास्क लगाना अनिवार्य है समझाया और सार्वजनिक स्थानों पर सड़कों पर थूकने पर 1000 रूपये का जुर्माना व अर्थदंड दोनों से अवगत कराया इसके साथ समाजसेवी रेखाअंजू तिवारी ने देखा कि उपस्थित महिलाओं व बेटियों के चेहरे बहुत ही उदासीन व मुरझाए हुए चेहरों पर बिखेरी मुस्कान और उन्हें समझाया कि,, *जी हैं तो ज़हान है, सुरक्षा महान् है *तभी सुरक्षित हमारा देश, परिवार, समाज है तथा उन्हें वैक्सीन टीका लगाने हेतु मुस्कुराते हुए टीका लगाने हेतु प्रेरित किया और बताया कि यदि हम आप सभी को इस कोविड 19 कोरोनावायरस को लेकर बचना चाहते हो तो,, सबसे पहले वैक्सीन टीका अवश्य लगाएं क्योंकि इस कोरोना काल में बहुतों ने अपनों को खोया है और आज़ भी खो दोगे यदि आप सब लोग इस वैक्सीन टीकाकरण लगाने हेतु अन्य लोगों को प्रेरित करते हुए स्वयं समझदारी से मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते रहे सबसे पहले कोरोना महामारी से बचने हेतु वैक्सीन टीका अवश्य ही लगाये और अपनों को भी जागरुक करे उन्हें उत्साहित करते हुए कोरोना वैक्सीन टीका अवश्य लगाएं इससे बचने का कोई और रास्ता नहीं है इस के साथ ही थोड़ी थोड़ी देर में अपने हाथों में सैनेटाइजर या साबुन से अच्छी तरह हाथों को धोकर भोजन ग्रहण करें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाएंगे थोड़ा सा रूककर जाये,,,, एक दूसरे से दूरी बनाए रखें तभी हम आप मिलकर इस कोरोना महामारी फैलने से रोकने में मददगार साबित होंगे उक्त कार्यक्रम में मुख्य सराहनीय सहयोग वरिष्ठ कवि रितुराज सुरेश सोनी,यशभारत सम्पादक आशीष सोनी, उनकी माता जी, समाजसेवी अमित निषादराज, सहित समाजसेवी बब्बा मिश्रा, पूर्व पार्षद रामनाथ, समाजसेवी संतोष पटेल,राजू मास्टर, रत्न खरे, मुकेश केसरवानी, गोविंद यादव सहित सभी पदाधिकारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका तथा उपस्थित महिलाओं व बेटियों सहित सभी का सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया,,,,,,,
वैक्सीन टीकाकरण लगाने समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी ने मुरझाये चेहरों पर बिखेरी मुस्कान
, *वैक्सीन टीकाकरण लगाने समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी ने मुरझाये चेहरों पर बिखेरी मुस्कान