बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
25 जून को शोभापुर खान में लिपिक के पद पर कार्यरत सतीश डेहरिया को एटक यूनियन का शाखा सचिव ,फ़िरोज़ खान को शाखा अध्यक्ष, लीलाप्रसाद को संरक्षक और जीवनलाल नरवरे को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। ज्ञात हो कि श्री सतीश डहेरिया लगभग बारह वर्षों से बीएमएस यूनियन कट्टर कार्यकर्ता थे और शोभापुर खान में बीएमएस यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष भी थे जिन्होंने एटक यूनियन की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर एटक का दामन थामा। एटक यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में श्री सतीश डहेरिया को एरिया महामंत्री श्री श्रीकांत चौधरी,एरिया जेसीसी सदस्य श्री हबीब अंसारी,एरिया कोषाध्यक्ष श्री इन्देश सिंह ठाकुर,एरिया वेलफेयर सदस्य श्री राकेश वाईकर,श्री अशोक सेनगुप्ता द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया।