सीहोर। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन में चल रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के अन्तर्गत चौथे दिन सुबह 9 बजे से ही भीड़ लगना प्रारंभ हो गई। समस्त केंद्रों पर चलने वाले टीकाकरण निर्धारित लक्ष्य को 3 बजे ही पूरा कर गए। भोपाल नाका स्थित टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित मध्यप्रदेश राज्य एन.एस.एस. पुरस्कार प्राप्तकर्ता उमेश पंसारी ने बताया कि हमने सुबह से ही दोगुनी तेजी से पंजीयन शुरू किया और लोगों की अधिक आवाजाही के कारण यही स्थिति बनी रही। युवाओं ने जहां एक ओर बढ़ - चढ़कर भागीदारी सुनिश्चत की वहीं दूसरी ओर वृद्धजनों में भी उत्साह दिखाई दिया। इसी तारतम्य में मुरली, सीहोर की 84 वर्षीय वृद्ध महिला इमरत बाई और 82 वर्षीय सावित्री बाई ने खुशी - खुशी टीकाकरण कराया और केंद्र पर उपस्थित डॉ. सोनल श्रीवास्तव द्वारा उनके ब्लड प्रेशर और अन्य जांच की गई व स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई। एन.एस.एस. स्वयंसेवकों अपनी कुशल व्यवस्था नीति का परिचत देते हुए सुलभ और शीघ्र टीकाकरण कराने में मदद की जिनमें प्रमुख रूप से निहारिका गुप्ता ने दवा वितरण, आशीष मेवाड़ा पिता माखन सिंह ने पंजीयन, शिवानी प्रजापति और ओमप्रकाश ने बैठक सहित अन्य आवश्यक प्रबंधन किए।
वैक्सीन लगवाने पहुँचा जन सैलाब, स्वप्रेरणा से टीकाकरण लगवा रहे लोग
• Aankhen crime par
वैक्सीन लगवाने पहुँचा जन सैलाब, स्वप्रेरणा से टीकाकरण लगवा रहे लोग