कन्नौद ।देवास जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 3जून को आदेश जारी किया गया जिसमें खातेगांव रोड स्थित कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल को उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल के पास निर्मित नवीन भवन में स्थानांतरित करने के संबंध में प्राचार्य महोदय को आदेश दिया गया इसके बाद कन्नोद। नगर के छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों के बीच बेहद असंतोष देखने को मिला इस बात की जानकारी लगने के बाद जन भावनाओं को देखते हुए कांग्रेस परिवार द्वारा इस बात का विरोध को देखते हुए कांग्रेस परिवार द्वारा इस बात का विरोध प्रारंभ किया गया और यह मांग की गई कि कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पूर्व स्थान पर यथावत ही लगाया जाए इस विषय को लेकर आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एवं युवक कांग्रेस व समस्त कांग्रेस के साथी गण नगर कन्नौद के गणमान्य नागरिकों द्वारा दोपहर 2:00 बजे बस स्टैंड से नगर कन्नौद में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई जो रविवार तक चलाया जाना है हस्ताक्षर अभियान में आज मुख्य रुप से पूर्व विधायक कैलाश कुंडल मध्य प्रदेश यूथ कांगस अकरम खान एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन मीणा सुनील वर्मा एडवोकेट आशीष अग्रवाल फारुख खान केले वाले tejaswi मांजरेकर आदित्य अंचेरे अजय जाट संतोष पंडा राजस्थानी श्याम शारदाजीतुपवार सुनील मोरे आशीष मीणा रुपेश मीणा राजू पवार मुकेश जैन व निलेश मीणा साथी उपस्थित रहे कांग्रेस परिवार की मांग है कि यदि हमारी उक्त मांगें नहीं मानी गई तो आगे कांग्रेस परिवार नगर के नागरिक गण व समस्त छात्र-छात्राएं मिलकर आंदोलन करेंगे
कन्नौद से श्रीकांत पुरोहितकी रिपोर्ट