सप्ताहिक संगीतमय भागवत कथा पुराण महात्म्य का ज्ञानयज्ञ बांट रहे क्षेत्रवासियों को
सप्ताहिक संगीतमय भागवत कथा पुराण महात्म्य का ज्ञानयज्ञ बांट रहे क्षेत्रवासियों को _श्री गंगेश्वर महाराज जी ,

सप्ताहिक भागवत के तीसरे दिन सृष्टि वर्णन ,कपिल देवहूति संवाद, सती प्रसंग ,ध्रुव चरित्र महात्म्य कथाओं का वर्णन व अमृत का रसपान ग्रहण किए  श्रोतागण _

पट्टी प्रतापगढ़

श्रीमद् भागवत पुराण के महात्म्य ज्ञान आनंदमयी भगवान श्री कृष्ण के लीलाओं का वर्णन विस्तार पूर्वक वेद व्यास पीठ गंगेश्वर प्रसाद पांडे महाराज जी के स्वर मधुर आवाज में ग्रामीण व क्षेत्र वासियों को कथाओं के महात्म्य के अमृत रसपान करा के भाव विभोर कर दिए भक्त जनों को।
भागवत कथा पुराण के तीसरे दिन सृष्टि वर्णन, कपिल देवहूति संवाद, सती प्रसंग, ध्रुव चरित्र, एवं अन्य धार्मिक कथाओं का वर्णन विस्तार पूर्वक भक्त जनों को आनन्दमयी संगीतमयी स्वर मधुर मुखारविंद से अमृत रसपान कराते हुए मंत्रमुग्ध कर दिए ।
मालूम हो कि जनपद के विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम अंतर्गत शेखपुर अठगवा गांव निवासी यजमान डॉ0 गुरु नारायण मिश्र /पत्नी लीलावती छोटे अनुज पंडित श्री नारायण मिश्र( साहित्याचार्य ) व भूतपूर्व शिक्षक मुंबई महानगरपालिका , सप्ताहिक महायज्ञ अमृत रसबिंदु भागवत कथा के मर्मज्ञ सरस प्रवक्ता वेदव्यास पीठ महाराज श्री गंगेश्वर प्रसाद पांडे (भागवताचार्य ) अमृतरस  युक्त ज्ञानमयी आनंदमयी कथा पुराण के महात्म्य का रसपान मधुर आवाज में संगीतमय धुन से सुनने का अवसर प्राप्त हुआ है। कथा का अनुश्रवण कर रहे त्रयंबक नाथ मिश्र, श्रीमन नारायण मिश्र, विवेक मिश्र( सरयु देवी महाविद्यालय) धर्मेंद्र प्रधान, अखिलेश मिश्र( प्रबंधक नारायण अकेडमी) लालजी मिश्र, पंकज मिश्र, नागेश मिश्र,प्रकाश मिश्र, अयोध्या प्रसाद तिवारी, राजकुमार मिश्र, राज नारायण मिश्र, अशोक मिश्र, डॉ दुर्गेश मिश्र, प्रेम शंकर मिश्र, अजय नारायण मिश्र ( सपा नेता ), आदि अन्य श्रोतागण मौजूद रहे ।
Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र