वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत
नर्मदापुर मंडल व्दारा किया जा रहा वार्डों में वृक्षारोपण
होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुर मंडल द्वारा वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में बूथों पर पार्टी कार्यकर्ता वृक्षारोपण कर रहे हैं। मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया ने बताया कि जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से 6 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत सोमवार को ग्वाटोली वार्ड क्रं. 31 के शासकीय स्कूल के पास शिवगांधी पार्क में पार्टी कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया। मंडल वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रभारी गजेन्द्र सिंह चौहान एवं राजदीप हाड़ा ने बताया कि इस कवर्ड कैम्पस में पांच पौधे रोपे गये। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, प्रभारी लोकेश तिवारी, मनोहर बढ़ानी, कविता राजपूत, आई एवं सोशल मीडिया प्रभारी कमल राव चव्हाण, केशव उर्मिल, पूर्व पार्षद मुन्ना ग्वाला, किशन मासाब, संजीव मालवीय, चीनू गुप्ता, उमाशंकर यादव, अमन चुटीले, गोलू, विनोद कहार एवं अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।