अध्यापकों की माँगों को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी बराड़ा को सौंपा ज्ञापन
अध्यापकों की माँगों को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी बराड़ा को सौंपा ज्ञापन
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंद्ध सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्ज फैडरेशन अॉफ़ इंडिया) की खण्ड बराड़ा इकाई ने आज अध्यापकों की माँगों को लेकर आज खण्ड शिक्षा अधिकारी बराड़ा को ज्ञापन सौंपा।
जिला सचिव अशोक कुमार सैनी ने बताया कि 15 जून को निदेशक, मौलिक शिक्षा हरियाणा ने पत्र जारी कर राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों व सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किये हैं कि किसी भी अध्यापक से किसी भी सूरत में कोई भी गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लेना है, ऐसे में संघ माँग करता है कि उप मण्डल अधिकारी (ना०) बराड़ा के कार्यालय में गैर शैक्षणिक कार्य कर रहे सभी अध्यापकों की डयूटी रद्द करवा कर उन्हें वापिस स्कूलों में भेजा जाये तांकि गुगल मीट द्वारा बच्चों की पढ़ाई का कार्य सुचारू रूप से चल सके।
जिला सचिव ने आगे माँग करी कि कक्षा एक से आठवीं तक के सभी बच्चों के खाते में पैसे न देकर पुस्तकें बच्चों को मुफ़्त दी जायें, क्योंकि एक तो बाज़ार में पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं ओर दूसरा 250-300 रुपयों से ये पुस्तकें खरीदीं नहीं जा सकती।
जिला प्रेस सचिव लाभ सिंह ने कहा कि जिन अध्यापकों की एर टी सी स्वीकृत हो चुकी है, उन्हें इसका भुगतान जल्द से जल्द करनैलगंज सुनिश्चित किया जाये।
खण्ड प्रधान मुकेश घारू ने बताया कि स्कूलों में कार्यारत सभी मिड डे मील वर्कर्स को पूरे बारह माह का वेतन समय पर देना सुनिश्चित किया जाये।
इन माँगों का समाधान न होने पर जून माह के आखिरी सप्ताह में आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा। ज्ञापन खण्ड प्रधान मुकेश घारू की अध्यक्षता में दिया गया। इस अवसर पर सर्वकर्मचारी संघ बराड़ा के प्रधान ओमप्रकाश ओर सत्यप्रकाश उपस्थित रहे.श।
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र