फ़िरोज़ाबाद की खाबर
*फ़िरोज़ाबाद के जाटव पुरी क्षेत्र में बनी हुई है गंदे पानी की समस्या बाशिंदे हो रहे परेशान*
फिरोजाबाद शहर के जाटव पुरी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गंदे पानी की समस्या बनी हुई है। सरकारी पाइप लाइन में जो पानी आ रहा है। वह ना पीने योग्य है ना ही किसी घरेलू कार्य करने के पिछले कुछ दिनों से नगर निगम में शिकायत करने के बाद कर्मचारियों द्वारा दो तीन बार पाइप लाइन की सफाई की गई परंतु, हर दूसरे तीसरे दिन यह समस्या फिर खड़ी हो जाती ह क्षेत्रीय जनता का कहना है के बगैर इजाजत कुछ लोग सरकारी पाइप लाइन का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा अपने घरों में पानी की फिटिंग नहीं कराई और बाद में अपने ही हाथ से पानी की फिटिंग कर ली है जिस कारण पूरी तरह से पाइप बंद नहीं हुआ और नाली का पानी या मिट्टी युक्त पानी पाइप लाइन के जरिए घरों में आ रहा है।
उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद से शादान खान की रिपोर्ट