कोरोना से जंग : वैक्सीनेशन के लिए चलाया जा रहा अभियान

कोरोना से जंग : वैक्सीनेशन के लिए चलाया जा रहा अभियान

कोरोना हुआ कमजोरअब वैक्सीनेशन पर जोर

होशंगाबाद, वर्तमान में कोरोना संक्रमण को काफी हद तक काबू कर लिया गया है। नए केस बहुत कम आ रहे हैंकिन्तु कोरोना से जंग अभी खत्म नहीं हुई है। पूरे जिले में कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह के दिशा निर्देशन में  व्यापक स्तर पर किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा।

  इसी कड़ी में जिले के आदिवासी ब्लॉक केसला में  सघन डोर-टू-डोर सर्वेसर्दी खांसी के मरीजों का चिन्हांकनसैनेटाइजेशन का काम युद्ध स्तर पर चल रहा हैसाथ ही वैक्सीनेशन पर अधिक जोर दिया जा रहा है। ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में  घर -घर जाकर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि कोरोना से बचाव का एक मात्र प्रभावी वैक्सीनेशन हैं। कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और कोरोना  के खिलाफ आपका सुरक्षा कवच है। किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा न करें जो भी भ्रम या आशंका हैउसे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों चर्चा कर दूर किया जा सकता है। इन प्रयासों का असर है कि ग्रामीण वैक्सीन लगवाने हेतु वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच रहे हैंजहां सोशल डिस्टॅसिगसेनेटाइजेशन जैसे प्रोटोकॉल का पालन कर ग्रामीणों को वैक्सीन लगायी जा रही है। ब्लॉक केसला में अब तक 11 हजार 186 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाया जा चुका है।

      जनपद पंचायत केसला की सीईओ सुश्री वंदना कैथल का कहना है कि सरकारी अमले के साथ जनप्रतिनिधिगणमान्य नागरिकस्वयं सेवकों ने मिलकर सामाजिक सहभागिता को इस जंग में कारगर हथियार बनाया है। इसका परिणाम है कि जनपद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे आ चुका है। वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों का पहुंचना इस बात को पुष्टकरता है कि लोगों में वैक्सीन को लेकर जो भी भ्रम हैं वे टूट रहे हैं। लोग वैक्सीन के महत्व और गंभीरता को समझ रहे हैं।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र