कोरोना से जंग : वैक्सीनेशन के लिए चलाया जा रहा अभियान
कोरोना हुआ कमजोर, अब वैक्सीनेशन पर जोर
होशंगाबाद, वर्तमान में कोरोना संक्रमण को काफी हद तक काबू कर लिया गया है। नए केस बहुत कम आ रहे हैं, किन्तु कोरोना से जंग अभी खत्म नहीं हुई है। पूरे जिले में कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह के दिशा निर्देशन में व्यापक स्तर पर किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा।
इसी कड़ी में जिले के आदिवासी ब्लॉक केसला में सघन डोर-टू-डोर सर्वे, सर्दी खांसी के मरीजों का चिन्हांकन, सैनेटाइजेशन का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, साथ ही वैक्सीनेशन पर अधिक जोर दिया जा रहा है। ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में घर -घर जाकर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि कोरोना से बचाव का एक मात्र प्रभावी वैक्सीनेशन हैं। कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और कोरोना के खिलाफ आपका सुरक्षा कवच है। किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा न करें जो भी भ्रम या आशंका है, उसे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों चर्चा कर दूर किया जा सकता है। इन प्रयासों का असर है कि ग्रामीण वैक्सीन लगवाने हेतु वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच रहे हैं, जहां सोशल डिस्टॅसिग, सेनेटाइजेशन जैसे प्रोटोकॉल का पालन कर ग्रामीणों को वैक्सीन लगायी जा रही है। ब्लॉक केसला में अब तक 11 हजार 186 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाया जा चुका है।
जनपद पंचायत केसला की सीईओ सुश्री वंदना कैथल का कहना है कि सरकारी अमले के साथ जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्वयं सेवकों ने मिलकर सामाजिक सहभागिता को इस जंग में कारगर हथियार बनाया है। इसका परिणाम है कि जनपद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे आ चुका है। वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों का पहुंचना इस बात को पुष्टकरता है कि लोगों में वैक्सीन को लेकर जो भी भ्रम हैं वे टूट रहे हैं। लोग वैक्सीन के महत्व और गंभीरता को समझ रहे हैं।