होशंगाबाद | बर्तन व्यापारी संघ के सदस्यों से अपील जो ग्राहक मास्क लगाकर आयेगा उसे ही दिया जाये सामान
बर्तन व्यापारी संघ के अध्यक्ष केप्टिन किशोर करैया ने सभी बर्तन व्यापारीयो से अपील की है की बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को सामान नही देवे एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया है|
श्री करैया ने सभी व्यापारीयो से अनुरोध किया की दुकानो पर आने वाले ग्राहकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें , केप्टिन करैया।